प्रदूषण से बढ़ रहा है कोरोना, केजरीवाल ने कहा केंद्र उठाए उचित कदम

City Post Live - Desk

 सिटी पोस्ट लाइव : राजधानी दिल्ली एकबार फिर प्रदूषण की मार झेल रहा है. जब कोरोना को लेकर लॉकडाउन लगाया गया था तो उस दौरान प्रदूषण सबसे निचले स्तर पर था. लेकिन जबसे लॉकडाउन की अवधि ख़त्म हुई और दिल्ली फिर से रफ्तार में दौड़ने लगी. तब से प्रदूषण लगातार बढ़ता जा रहा है. आलम ये है कि दिन में भी काले कोहरे की चादर में दिल्ली लिपटा हुआ है. वहीं अब इसे लेकर राज्य की केजरीवाल सरकार ने केंद्र पर हमला बोला है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि पिछले 10-12 साल से हर साल अक्टूबर और नवंबर में पराली जलने की वजह से पूरा उत्तर भारत परेशान रहता है.

इस बारे में अब तक कोई ठोक काम नहीं किया गया था, हर साल बस इस समय शोर होता है, राजनीति होती है. दिल्ली के 24 गांव में बायो-डिकम्पोजऱ को छिड़कने के 20 दिन बाद वैज्ञानिकों का कहना है कि 70-95 प्रतिशत तक डंठल गल चुका था, इससे किसान बहुत खुश हैं. अब समाधान तो निकल गया है, अब बारी सरकारों की है, क्या वो इसको लागू करेंगी? केजरीवाल ने कहा, अभी दिल्ली में कोरोना बढ़ रहा है और इसका सबसे बड़ा कारण प्रदूषण है. दिल्ली के लोगों ने पिछले महीने तक कोरोना पर काबू पा लिया था. लेकिन प्रदूषण ने एक बार लोगों को कोरोना में जकड़ने का काम कर रहा है. इसे लेकर उन्होंने केंद्र सरकार से गुहार लगाई है कि बायो-डिकम्पोजऱ का इस्तेमाल शुरू करवाएं.

Share This Article