सौन्दर्यीकरण के साथ मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं को रखें दुरूस्तः उपायुक्त

City Post Live

सौन्दर्यीकरण के साथ मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं को रखें दुरूस्तः उपायुक्त  

सिटी पोस्ट लाइव, देवघर: उपायुक्त नैंसी सहाय द्वारा सदर अस्पताल का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उपायुक्त ने ओ0टी0, आई0सी0यू0, बर्न यूनिट, मेटरनिटी वार्ड, एक्सरे वार्ड, पैथोलोजी, अल्ट्रासाउंड वार्ड के साथ विभिन्न वार्डों का निरीक्षण कर अस्पताल परिसर की वस्तुस्थिति का जायजा लिया। अस्पताल में दवाखाना का निरीक्षण करते हुए दवा की उपलब्धता की जानकारी लेते हुए उन्होंने सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि इसकी स्टॉक को और भी व्यवस्थित करे। ओपीडी का निरीक्षण करते हुए उन्होने पंजीकृत मरीजों की संख्या का अवलोकन करते संबंधित चिकित्सकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त   नैंसी सहाय ने साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि अस्पताल प्रशासन हर सभंव सहयोग के लिए उनके सामने अपनी मांगों को रखें। अपने स्तर से कार्रवाई करते हुए उन पर त्वरित एक्शन लिया जा सके। इसके अलावे उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निदेशित करते हुए कहा कि ड्रेनेज सिस्टम व शौचालय की व्यवस्था को पूरी तरह से दुरूस्त कर ले। साथ हीं सौन्दर्यीकरण को लेकर पार्को में लाईट की व्यवस्था के साथ अस्पताल परिसर में मरीजों के बैठने की उचित इंतजाम की मुक्कमल व्यवस्था जल्द से जल्द कर लें। निरीक्षण के क्रम में मीडिया बंधुओं से बात करते हुए उपायुक्त   नैन्सी सहाय द्वारा जानकारी दी गयी कि श्रील फाउंडेशन की समाजिक ईकाई ’’देवघर  संसद’’ के आग्रह पर सदर अस्पताल परिसर में कैंटिन की सुविधा हेतु स्थान उपलब्ध कराया जायेगा।

Share This Article