कटिहार : प्रत्याशी ऋतु कुमारी के लिए भोजपुरी गायिका देवी चुनाव प्रचार में उतरी

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव: कटिहार में छठे चरण में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में महिला प्रत्याशी के लिए चुनाव-प्रचार में सुप्रसिद्ध भोजपुरी गायिका देवी प्रचार करने पहुंची. कटिहार के बरारी में छठे चरण के 3 नवंबर को चुनाव होना है. बरारी प्रखंड के ग्राम पंचायत राज पूर्वी बारीनगर निर्वाचन क्षेत्र संख्या 06 से पंचायत समिति सदस्य पद के लिए ऋतु कुमारी उम्मीदवार हैं.  देवी ग्रामीणों के हुजूम के साथ प्रत्याशी के चुनाव चिन्ह कंघा छाप के लिए प्रचार-प्रसार कर रही है. घर-घर जाकर वोट मांग रही है.

इस दौरान देवी ने अपने अंदाज में काले ड्रेस पहन कर वोट के लिए हाथ जोड़कर, बाय कहकर, हाथ मिलाकर और महिलाओं से गले मिल कर प्रत्याशी ऋतु के लिए वोट मांग रही है. साथ ही देवी ने ऋतु के जीत को सुनिश्चित बताया है और जीत के बाद जनता के लिए इस गांव में बड़ा शो करवाने की बात कही. भोजपुरी गायिका ने प्रत्याशी को करीबी रिश्तेदार बताया है. साथ ही कहा कि, वे यहां उन्हें सपोर्ट करने के लिए आई हूं.

इस दौरान गायिका देवी ने छठी मैया का गाना भी सुनाया ताकि प्रत्याशी को उनका आशीर्वाद मिले. इस दौरान उन्होंने गांववासियों से कहा कि, यहां के लोग सुंदर हैं, गांव सुंदर है. मुझे यहां प्यार मिल रहा है मुझे यहां अच्छा अनुभव मिला है. साथ ही कहा कि, मैं सिंगर हूं. राजनीति में मेरी रुचि नहीं है. लेकिन, जनता के बीच एक अच्छा नेता होना चाहिए. साथ ही वोट की अपील करते हुए कहा कि, कंघा छाप को वोट करें और ऋतु कुमारी को भारी मतों से विजयी बनाये.

कटिहार से रतन कुमार की रिपोर्ट

Share This Article