कांके के भाजपा उम्मीदवार समरीलाल को झारखंड हाईकोर्ट से बड़ी राहत
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: राजधानी रांची की कांके विधानसभा सीट से भाजपा के उम्मीदवार समरीलाल को झारखंड हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है। हाईकोर्ट के जस्टिस राजेश शंकर की अदालत ने बुधवार को उनके जाति प्रमाण पत्र को चुनौती देने वाली याचिका को खारिज कर दिया। सुनवाई के दौरान अदालत ने कहा कि प्रार्थी की याचिका सुनवाई योग्य नहीं है। प्रार्थी प्रियरंजन सहाय ने भाजपा उम्मीदवार समरीलाल के जाति प्रमाणपत्र को चुनौती देते हुए उनके नामांकन को रद्द करने की मांग की थी।