सिटी पोस्ट लाइव : कन्हैया कुमार और तेजस्वी यादव बहुत जल्द एक दूसरे के आमने-सामने नजर आयेंगे. तारापुर और कुशेश्वरस्थान विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस और RJD दोनों ने अपने प्रत्याशी उतार दिए हैं. खबर के अनुसार CPI छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए कन्हैया कुमार चुनाव प्रचार के लिए बिहार आएंगे. RJD की तरफ से लालू यादव और तेजस्वी यादव स्टार प्रचारक होंगे. ऐसे में यह पहली बार होगा जब चुनाव प्रचार में कन्हैया और तेजस्वी आमने-सामने होंगे.
बिहार कांग्रेस के प्रवक्ता राजेश राठौर के अनुसार ‘कन्हैया चुनाव प्रचार में बिहार आएंगे. तेजस्वी यादव ने फ्रेंडली फाइट की बात कही है, लेकिन यह सब सिर्फ कहने की बातें हैं. पिछले विधानसभा चुनाव में कन्हैया को तेजस्वी ने चुनाव प्रचार में मंच नहीं दिया था. इस बार कन्हैया कुमार को चुनाव प्रचार से रोकना मुश्किल होगा. कांग्रेस भी चाहती है कि RJD का उम्मीदवार हारे और उनका जीते. महागठबंधन में घमाशान का सीधा फायद JDU को मिलने की उम्मीद है लेकिन इसी बहाने कन्हैया कुमार और तेजस्वी यादव की परीक्षा तो हो ही जायेगी.कन्हैया और तेजस्वी एक दूसरे पर चुनाव प्रचार के दौरान कैसे हमला करते हैं उससे महागठबंधन के भावी रिश्ते का अंदाजा भी मिल जाएगा.
कन्हैया BJP के खिलाफ महंगाई, किसान विरोधी नीति, बेरोजगारी, विभिन्न कंपनियों को बेचने आदि को लेकर माहौल बनाने की कोशिश करेंगे .कन्हैया बिहार के युवाओं के सवाल भी उठाएंगे. मुसलमानों का वोट बैंक RJD की तरफ से कांग्रेस की ओर शिफ्ट हो इसकी भरपूर कोशिश करेंगे. कन्हैया JDU और BJP को कितना नुकशान पहुंचा पायेगें पता नहीं लेकिन तेजस्वी यादव को जरुर मुश्किल में डाल देगें. गौरतलब है कि कन्हैया कुमार के पार्टी में आने के बाद पहली बार कांग्रेस पार्टी ने अपना तेवर दिखाने की कोशिश की है.अगर कन्हैया कामयाब हो गये तो तेजस्वी यादव की मुश्किल बढ़ेगी.