लोजपा सांसद के बाद अब कन्हैया कुमार ने सीएम के मंत्री से की मुलाकात, सियासत हुई गर्म

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव: बिहार की सियासत आये दिन किसी ना किसी बात या मुद्दे को लेकर गरमाई हुई रहती है. इसी क्रम में एक बार फिर से हलचल मच गयी है. दरअसल, जेएनयू छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष और बेगूसराय से लोकसभा का चुनाव लड़ चुके कन्हैया कुमार ने नीतीश सरकार के मंत्री अशोक चौधरी से मुलाकात की है.

इस मुलाकात के बाद अब सियासत में तरह-तरह की चर्चाएं होनी शुरू हो गयी. सभी कई तरह की कयास लगा रहे हैं. वहीं दोनों के इस मुलाकात को औपचारिक मुलाकात बताया जा रहा है और इस मुलाकात को अहम भी बताया जा रहा है. वहीं खबर की माने तो, इस मुलाकात की वजह यह बताई जा रही है कि बिहार में चुनाव जीतने के बाद भी जेडीयू कई दलों के नेताओं को अपने पाले में लेने की जुगाड़ में है, इसलिए यह मुलाकात हुई.

बता दें कि, जहां एक ओर कन्हैया कुमार के अशोक चौधरी से मुलाकात करने पर हलचल मच गयी है. वहीं दूसरी तरफ लोजपा के सांसद चंदन सिंह के नीतीश कुमार से हुई मुलाकात के बाद भी हलचल मच गयी है. इन दोनों के मुलाकात के बाद बिहार की अन्य पार्टीयों में कई तरह के कयास लगाये जा रहे हैं.

Share This Article