विपक्ष की लड़ाई का हिस्सा नहीं हैं ‘कन्हैया’? टीवी चैनल पर कहा-‘मेरी लड़ाई मोदी से नहीं’
सिटी पोस्ट लाइवः देश की तमाम विपक्षी पार्टियां प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ एकजुट हो रही हैं। उन्हें दुबारा प्रधानमंत्री बनने से रोकने के लिए गैर भाजपायी दल किसी भी गठजोड़ को तैयार हैं। यूपी में अखिलेश यादव और मायावती साथ आ गये। दिल्ली में अरविंद केजरीवाल ने कांग्रेस से दोस्ती गांठने की पुरजोर कोशिश की। लेकिन जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष ‘कन्हैया’ जिन्हें मोदी विरोध की मुखर आवाज समझा जाता है वो नहीं मानते कि उनकी लड़ाई मोदी से है। ‘कन्हैया’ बेगूसराय से लेफ्ट पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं और उन्हें बीजेपी उम्मीदवार गिरिराज सिंह और राजद के उम्मीदवार तनवीर हसन से भिड़ना है लेकिन एक टीवी चैनल से बातचीत करते हुए कन्हैया ने कहा है कि मेरी लड़ाई प्रधानमंत्री मोदी से नहीं है बल्कि हम बाबा साहब अम्बेडकर के संविधान को मजबूती से स्थापित करना चाहते हैं।
मोदी से मेरी लड़ाई इसलिए नहीं है क्योंकि मुझे मोदी नहीं बनना है। हम देश, संविधान और लोकतंत्र बचाने के लिए लड़ रहे हैं और नकारात्मक मुद्दों के सहारे राजनीतिक लड़ाई मैं नहीं लड़ूंगा। जाहिर है यह बयान देकर ‘कन्हैया’ ने एक तरह से तेजस्वी यादव सहित तमाम दूसरे विपक्षी पार्टियों के आला नेताओं को नकारात्मक राजनीति नहीं करने की नसीहत दे दी है 2019 की लड़ाई का लक्ष्य समझाने की भी कोशिश की है।