कंगना को भरदम कोसी मांझी की बहु, कहा-एकरा जईसन कलमुही के हमनी गोबर पाथे लायक़…

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : अपने बयानों की वजह से विवादों में घिरी बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत की चर्चा पूरे देश में हो रही है. आजादी वाले बयान ने उन्हें निशाने पर ला दिया है. पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी, कंगना रानौत और अब मांझी की बहु दीपा मांझी ने गंगना को ट्वीट पर बिहारी भाषा में गरिया दी है. दीपा मांझी ने लिखा है कि ई कंगना रनौत के पता नहीं है कि एकरा जईसन कलमुही के हमनी बिहारी गोबर पाथे लायक़ नहीं बुझते हैं। पद्म सम्मान मिल गया तो शहीदों को ही अपमानित करने लगी। अरे हो देशद्रोही कंगना,औक़ात है तो ई भाषा बिहार में बोलकर दिखाव,मुंह कीचड़ में ना डुबा दिया तो कहना। लतखोर! “शुर्पणखा की बहन कंगना”

बता दें इससे पहले रोहिणी ने लिखा, “शहीदों की जान जिसे भीख लगती है फर्जी झांसी की रानी तू देशद्रोही लगती है.” यही नहीं एक और ट्वीट कर उन्होंने लिखा था कि एक नया इतिहास लिखा जाएगा आजादी को भीख बता कर अंधभक्तों के पप्पा का गुणगान किया जाएगा..

जबकि मांझी ने पद्म श्री सम्मान वापस लेने की बात कह दी थी. जीतन राम मांझी ने ट्वीट कर लिखा, “महामहिम रामनाथ कोविंद अविलंब कंगना रनौत से पद्म श्री सम्मान वापिस लेना चाहिए. नहीं तो दुनिया ये समझेगी कि गांधी, नेहरू, भगत सिंह, पटेल, कलाम, मुखर्जी, सावरकर सब के सब ने भीख मांगी तो आजादी मिली. लानत है ऐसे कंगना पर. टाइम्स नाउ ऐसे टॉक के लिए माफी मांगे और सभी चैनल कंगना को बैन करें.”

Share This Article