सिटी पोस्ट लाइव : भोजपुरी अभिनेताओं- गायकों के बीच बीजेपी का क्रेज बढ़ता जा रहा है. इसकी शुरुवात मनोज तिवारी से हुई. वो देखते ही देखते बीजीपी के दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष बन गए. फिर क्या था पूरी भोजपुरी इंडस्ट्री में ही बीजेपी से जुड़ने की होड़ मच गई. पवन सिंह और रवि किशन ने भी बीजेपी का दामन थाम लिया.गुरुवार नामचीन भोजपुरी लोक गीत गायिका कल्पना पटवारी ने भी बीजेपी ज्वाइन कर लिया. गुरुवार को को उन्होंने अमित शाह की उपस्थिति में बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कर ली. असम की रहने वाली कल्पना पटवारी अबतक 10 हजार से ज्यादा गीत गा चुकी हैं . भिखारी ठाकुर और बापू के चंपारण सत्याग्रह पर डॉक्यूमेंट्री बनाकर चर्चा में आ चुकी हैं. वैसे कल्पना ने छत पूजा के गीत को अलग अलग धून और अंदाज में गाकर बिहारी जन-मानस में शारदा सिन्हा वाली इमेज बनाने में भी काफी हदतक सफल रही हैं.
शुक्रवार को कल्पना के सम्मान में बीजेपी दफ्तर में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया.अपने इस सम्मान समारोह में कल्पना ने कहा कि बीजेपी के साथ जुड़ना उनके लिए गर्व की बात है.कल्पना ने कहा कि बिहार की धरती से मेरा तालुक्कात सिर्फ संगीत की वजह से है. मेरा बिहार से परिचय लोक गीतों की वजह से है. आज बीजेपी से जुडी हूं. यह मेरे संगीत के सफर का विस्तार है. कल्पना ने कहा नरेंद्र मोदी जी के लाखों करोड़ों फॉलोवर्स हैं. उनकी लीडरशिप क्वालिटी कमाल की है. मुझे लगा कि अगर मैं उनकी क्षत्रछाया में नहीं आई, तो एक बड़ा मौका खो दूंगी.कल्पना ने चुनाव लड़ने की संभावना से भी इनकार नहीं किया लेकिन कब लादेगिन, खुलासा नहीं किया. कल्पना ने कहा कि वो बीजेपी के लिए पहले भी गाने गा चुकी हैं अब बीजेपी के लिए दिल लगाकर काम करना है.
मनीष कुमार