झाविमो ने जारी की दूसरी सूची, खूंटी से लड़ेंगी दयामनी बारला
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: झारखंड विकास मोर्चा (झाविमो) ने विधानसभा चुनाव को लेकर रविवार को अपनी दूसरी सूची जारी की है। दूसरी सूची में झाविमो ने पांच उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है। पार्टी ने खूंटी से दयामनी बारला को एकबार फिर मैदान में उतारा है।
झाविमो मीडिया प्रभारी तौहिद आलम ने रविवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पार्टी ने चक्रधरपुर से शशिभूषण सामाड़, खूंटी से दयामनी बारला, सिसई से लोहोर मईन उरांव, कोलेबिरा से दीपक केरकेट्टा और जुगसलाई से रामचंद्र पासवान को उम्मीदवार बनाया है। उन्होंने कहा कि जल्द ही अन्य सीटों के उम्मीदवारों की घोषणा की जायेगी। उल्लेखनीय है कि इसके पूर्व झाविमो ने 37 उम्मीदवारों के नामों की सूची जारी की थी।