नीतीश को झटका, लालू मिलकर जेडीयू एमएलसी ने कहा-‘बिहार को अब युवा नेतृत्व की जरूरत है’
सिटी पोस्ट लाइवः चुनावी साल में जेडीयू के लिए बड़े झटके की खबर है। आज रांची रिम्स में जेडीयू एमएलसी जावेद इकबाल अंसारी ने राजद सुप्रीमो लालू यादव से मुलाकात की है। मुलाकात के बाद जेडीयू एमएलसी ने जो कहा है उससे साफ है वे नीतीश कुमार का दामन छोड़कर आरजेडी का दामन थामने वाले हैं। लालू से मुलाकात के बाद जेडीयू एमएलसी जावेद इकबाल अंसारी ने कहा कि करीब 1 साल से मेरी कोशिश थी कि लालू यादव से मुलाकात हो और उनके स्वास्थ्य के बारे में मैं जानकारी ले सकूं। अभी फिलहाल लालू यादव कमजोर लग रहें हैं उनकी सेहत अच्छी नहीं है।
मैंने लालू जी की सेहत पर ध्यान देने को कहा है। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जेडीयू एमएलसी ने कहा कि बिहार में अभी दो धाराएं बह रही है एक बीजेपी की और दूसरी आरजेडी की। बिहार को अब युवा नेतृत्व की जरूरत है। उन्होंने कहा कि मैं लालू से मिलता रहा हूं। नीतीश कुमार अच्छे नेता थे लेकिन अभी नीतीश कुमार की क्या स्थिति है यह किसी से छुपा हुआ नहीं है। मेरे राजनीतिक जीवन में लालू का बहुत योगदान है।