सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के इंटर्न डॉक्टर्स बुधवार से पटना मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल से लेकर राज्य के सभी अस्पतालों में आंशिक हड़ताल पर चले गये थे.आज गुरुवार से वो अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जा सकते हैं. इंटर्न डॉक्टरों ने OPD को बंद कराने का ऐलान करते हुए कहा है कि 5 साल से उनका स्टाइपेंड नहीं बढ़ाया गया है. बुधवार को आधे घंटे तक OPD बंद कराने से ही मरीजों को थोड़ी परेशानी होने लगी थी.आज गुरुवार से उनके अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाने से मरीजों की समस्या बढ़ जाएगी. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) भी इंटर्न डॉक्टरों के सपोर्ट में उतर गया है.
IMA बिहार के डॉक्टर अजय कुमार ने जूनियर डॉक्टर्स की मांग का समर्थन करते हुए कहा कि स्टाइपेंड में बढ़ोतरी की मांग का पूरी तरह से जायज है. उन्होंने कहा कि इंटर्न को किसी भी समस्या से पहले सरकार को बात करनी चाहिए. नालंदा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के इंटर्न डॉक्टर कहते हैं वो 5 साल से स्टाइपेंड बढ़ने का इंतजार कर रहे हैं. 5 साल से पैसा नहीं बढ़ाया गया है. केवल सांत्वना दी जा रही है.बिहार के सभी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के लगभग 1000 इंटर्न डॉक्टर गुरुवार से हड़ताल पर रहेंगे और ओपीडी की सेवा में सहयोग नहीं करेंगे.
इंटर्न डॉक्टरों का कहना है कि बुधवार को पटना मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्टल, नालंदा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के साथ राज्य के सभी मेडिकल कॉलेजों में आंशिकरूप से हड़ताल किया गया है. लेकिन गुरुवार से पूरी तरह से हड़ताल पर रहेगें.ओपीडी सेवा को पूरी तरह से बाधित कर देगें.गौरतलब है कि corona के संक्रमण का खतरा अभी बढ़ गया है, ऐसे में जूनियर डॉक्टर्स की हड़ताल से हालात और भी बदतर हो सकते हैं.