सिटीपोस्टलाईव: पहले चरण में 61 आशुलिपिक,45 और 19 क्लर्क के पद पर बहाली होगी .इसके अलावा विभिन्न जिला फोरम में रिक्त पड़े 27 सदस्यों और अध्यक्ष पद पर नियुक्ति भी होगी.नियुक्ति प्रक्रिया आरंभ कर दी गई है.अब आपके जेहन में यह सवाल उठ रहा होगा कि किस विभाग के लिए ये नियुक्तियां हो रही हैं ? जान लीजिये- राज्य में उपभोक्ता फोरम के जिला कार्यालयों में खाली पड़े पदों पर पहले चरण में 150 पदों पर नियुक्तियां हो रही हैं.सभी जिलों से रिपोर्ट मांगी गई है.
मिली जानकारी के मुताबिक नियुक्ति में पारदर्शिता के लिए बिहार उपभोक्ता संरक्षण नियमावली को अधिसूचित किया गया है. इन पदों पर बहाली के लिए अधियाचना कर्मचारी चयन आयोग को भेजी जा चुकी है.गौरतलब है कि जिला उपभोक्ता फोरम में 20 लाख तक तथा राज्य आयोग में 20 लाख से एक करोड़ तक के परिवाद दाखिल किए जा सकते हैं. अब तक विभिन्न जिला फोरम में दायर 1.10 लाख वादों में से करीब 90 हजार का निबटारा हो चुका है.