JNU STUDENT UNION POLL : आज डाले जा रहे वोट, RJD के जयंत हैं मैदान में

City Post Live

JNU STUDENT UNION POLL : आज डाले जा रहे वोट, RJD के जयंत हैं मैदान में

सिटी पोस्ट लाइव : देश के सबसे प्रतिष्ठित छात्रों के ड्रीम यूनिवर्सिटी जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) में आज शुक्रवार की सुबह से वोट डालने का काम शुरू हो चूका है. जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय में 12 सितंबर की रात प्रेजिडेंशल डिबेट का आयोजन किया गया.  इस बार चुनाव में कुल 8 उम्मीदवार मैदान में हैं. जेएनयू कैंपस में हुई डिबेट में सभी उम्मीदवारों ने अपनी बात रखी. इस बार के चुनाव में आरजेडी उम्मीदवार जयंत जिज्ञासु ने छात्रों की खूब तालियां बटोरीं. चुनाव के नतीजे 16 सितंबर की शाम तक घोषित होंगे.

चुनाव के नतीजे 16 सितंबर की शाम तक घोषित होंगे. गौरतलब है  कि संयुक्त पैनल की चार सीटों के लिए कुल 30 और 31 स्कूल काउंसलर के पद लिए 104 प्रत्याशी लड़ रहे हैं. सुबह साढ़े नौ से शाम साढ़े पांच बजे तक वोट डाले जाएंगे.  अध्यक्ष पद पर आठ, उपाध्यक्ष व महासचिव पद पर चार और संयुक्त सचिव पद पर चार-चार प्रत्याशी मैदान में हैं.

मुख्य चुनाव आयुक्त प्रो. हिमांशु कुलश्रेष्ठ के अनुसार  स्कूल ऑफ सोशल साइंस, स्कूल ऑफ इंटरनेशनल स्ट्डीज, स्कूल ऑफ लैंग्वेज और इंवायरमेंटल साइंस में सुबह साढ़े नौ बजे से मतदान शुरू होगा. छात्र-छात्राएं इन सेंटरों में जाकर मतदान कर सकते हैं.  दृष्टिहीन छात्रों के लिए स्कूल ऑफ इंटरनेशनल स्ट्डीज में डिजिटल मतदान की विशेष व्यवस्था की गई है. यहां पर दोपहर साढ़े 12 बजे तक और फिर ढाई से साढ़े पांच बजे तक चलेगा.

इससे पहले जेएनयू कैंपस में 12 सितंबर (बुधवार) की रात हुई डिबेट में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के साथ यूनाइटेड लेफ्ट (आइसा, डीएसएफ, एसएफआई और एआइएसएफ) के सभी उम्मीदवारों ने अपनी बात रखी. इस बार के चुनाव में आरजेडी उम्मीदवार जयंत जिज्ञासु ने छात्रों की खूब तालियां बटोरीं हैं.उनकी जीत सुनिश्चित करने के लिए तेजस्वी यादव भी वहां पहुँच चुके हैं. उनके लिए फील्डिंग कर चुके हैं. अब देखना ये है कि क्या जयंत जिज्ञासु अध्यक्ष पद पर काबिज होकर तेजस्वी यादव का झंडा जेएनयू में गाद पाते हैं या नहीं. दिल्ली यूनिवर्सिटी में तो एबीवीपी अपना परचम लहरा चूका है.

Share This Article