झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर जेएमएम ने जारी की उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट, 14 नाम लिस्ट में

City Post Live - Desk

झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर जेएमएम ने जारी की उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट, 14 नाम लिस्ट में

सिटी पोस्ट लाइवः झारखंड में 81 सीटों के लिए होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) ने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है।

इस लिस्ट के मुताबिक जेएमएम ने बहरागोड़ा सीट से समीर कुमार मोहन्ती, घाटशीला से रामदास सोरेन, पोटका से संजीव सरदार, सरायकेला से चम्पाई सोरेन, खरसांवा से दशरथ गगराई, चाईबासा से दीपक बिरूवा, मंझगांव से निरल पुरती, मनोहरपुर से जोबा मांझी, सिसई से जिग्गा सोसारन होरो, गोमिया से बबिता महतो, ईचागढ़ सबीता महतो, सिल्ली से सीमा महतो, रांची से महुआ मांझी और तमाड़ से विकास मुंडा को टिकट दिया है।

Share This Article