जीतन राम मांझी का बड़ा बयान आया सामने, CM पद के लिए ठोकेंगे दावेदारी

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव: बिहार की सियासत आये दिन किसी ना किसी मुद्दे को लेकर गरमाई हुई रहती है. इस बीच बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री व हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने बड़ा बयान दे दिया है. दरअसल, जीतन राम मांझी पार्टी की ओर से आयोजित अनुसूचित जाति और जनजाति प्रकोष्ठ की बैठक में शामिल हुए थे. जहां, उन्होंने एक बड़ी बात कह दी. जिसके बाद से कयासों का सिलसिला शुरू हो गया है. दरअसल, कयास लगाये जा रहे हैं कि जीतन राम मांझी की नजर सीएम की कुर्सी पर है.

उन्होंने इस बैठक के दौरान कहा कि, जब वे मुख्यमंत्री थे तब उनके द्वारा 34 निर्णय लिया गया था. लेकिन, मेरे मुख्यमंत्री पद से हटते ही सारे निर्णयों को रोक दिया गया. हालांकि, बाद में 25 या 26 फैसले को केवल नाम बदलकर फिर से लागू कर दिया गया. लेकिन, बाकी के निर्णयों को लागू नहीं किया गया और हमारा प्रयास रहेगा कि वे सारे निर्णयों को लागू किया जाए. बता दें कि, जीतन राम मांझी अभी भी सरकार में हैं.

जीतन राम मांझी एनडीए का हिस्सा हैं लेकिन, उनके इस बयान के बाद अब कयास लगाये जा रहे हैं कि उनकी नजर अब सीएम की कुर्सी पर हैं. इस दौरान उन्होंने पिछड़े जाति के लोगों के विकास के बारे में भी कहा है. जीतन राम मांझी ने यह भी कहा कि, यदि हमारी सरकार बनेगी तो निश्चित तौर पर जो सभी निर्णय लिए हैं, वह लागू करेंगे जिसका लाभ हर वर्ग के लोगों को मिलेगा. यह भी कहा कि, आज एकजुटता के अभाव के कारण ही हमारी अनदेखी हो रही है लेकिन आने वाले समय में हम अपने लोगों को एकजुट करने में जरूर सफल होंगे.

Share This Article