क्या आज मांझी से मिलेगें लालू यादव, रांची में कर रहे हैं इंतज़ार

City Post Live

क्या आज मांझी से मिलेगें लालू यादव, रांची में कर रहे हैं इंतज़ार

सिटी पोस्ट लाइव : रांची रिम्स में इलाजरत आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव से पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की मुलाक़ात को लेकर संशय बना हुआ है.जीतन राम मांझी रांची पहुँच चुके हैं और गेस्ट हाउस इंतज़ार कर रहे हैं. लेकिन सूत्रों के अनुसार आज जिन तीन लोगों को लालू यादव से मिलने की अनुमति मिली है, उसमे जीतन राम मांझी का नाम शामिल नहीं है. गौरतलब है कि आज लालू यादव से उनके समधी और समधन मिले.लालू यादव से मिलने आरजेडी के कई नेताओं को वापस लौटना पड़ा है क्योंकि आज इनके परिवार और रिश्तेदार भी मिलने पहुँच गए हैं.

गौरतलब है कि लोक सभा चुनाव के बाद से ही जीतन राम मांझी तेजस्वी यादव के नेत्रित्व को लेकर सवाल खड़ा कर रहे हैं. ऐसे में उनका आज लालू यादव से मिलने पहुंचना बहुत महत्वपूर्ण है.जीतन राम मांझी को अभीतक लालू यादव से मिलने की अनुमति नहीं मिली है.लालू यादव से सप्ताह में एक दिन यानी शनिवार को केवल तीन लोगों को ही मिलने की इजाजत है.उनके समधी और समधन मिल चुके हैं और एक तीसरा व्यक्ति मनोज का नाम मिलनेवाले की सूची में शामिल है. ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि लालू यादव जीतन राम मांझी को कितनी अहमियत देते हैं और अपने रिश्तेदारों को छोड़कर उनसे आज मिलते हैं या नहीं.

Share This Article