सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी इनदिनों बेहद बीमार हैं. बीमारी का कारण कोरोना वायरस है. जिसने उन्हें भी अपनी गिरफ्त में ले लिया है. लेकिन उससे भी बड़ी बात ये है कि उनकी सेहत लगातार गिर रही है. जीतनराम मांझी को लेकर खबर सामने आई है कि उन्हें ऑक्सीजन सपोर्ट कर रखना पड़ा है.
बता दें पिछले दिनों जीतन राम मांझी कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद पटना एम्स में एडमिट किए गए थे और फिलहाल अभी उनका इलाज जारी है. एम्स की तरफ से जारी मेडिकल बुलेटिन में बताया गया है कि सांस लेने में तकलीफ की वजह से उन्हें ऑक्सीजन पर रखा गया है.
बताते चलें जीतन राम मांझी 13 दिसंबर को कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. इसकी जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट कर दी थी, उन्होंने ट्वीट कर कहा कि, “मैंने अपना कोरोना का टेस्ट करवाया जिसकी रिपोर्ट पॉज़ीटिव आई है. पिछले एक सप्ताह में जो लोग मेरे संपर्क में आएं हैं अथवा मैं उनसे मिला हूं, उनसे आग्रह है कि वह अपना कोरोना टेस्ट करवा लें”.
बताते चलें शुरूआती दौर में मांझी ने डॉक्टरों की सलाह पर होम आइसोलेशन में रहे. लेकिन कुछ दिनों बाद उनकी तबियत और ख़राब हो गई. जिसके बाद उन्हें एम्स में भर्ती कराना पड़ा था. अब जो खबर सामने आई है उसके मुताबिक उन्हें ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है. डॉक्टरों का कहना है कि उनकी स्थिति अभी स्थिर बनी हुई है. हालांकि सांस लेने में तकलीफ एक बड़ी परेशानी है. तबियत ठीक होती है तो उन्हें जल्द छुट्टी मिल जाएगी.