सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी रांची में लालू यादव से मिलने के बाद गुजरात पहुँच चुके हैं. अनशन पर बैठे हार्दिक पटेल से मिलाने के बाद उन्होंने कहा है कि हार्दिक पटेल को भूखा रख कर सरकार पाप कर रही है. अहमदाबाद में पाटीदार नेता से मिलने पहुंचे मांझी ने कहा कि मेरा आशीर्वाद हार्दिक पटेल के साथ है. अनशन के नौवें दिन हार्दिक पटेल से मिलने पहुंचे मांझी ने कहा कि युवाओं को अपने हक के लिये अनशन करना पड़ रहा है ये बड़ा ही दुख का विषय है.
जीतन राम मांझी ने कहा कि सरकार को संविधान में संशोधन कर के आरक्षण देना चाहिये. अगर हर समाज एक हो तो हम विकास को नहीं रोक सकते हैं. मांझी ने हार्दिक पटेल की मांग को जायज ठहराते हुए कहा कि ये मांग 200 प्रतिशत सही है. सरकार के दिल में अगर कोई संवेदना है तो सरकार संविधान में बदलाव कर सकती है. मंत्रा रामदास अठवले पर निशाना साधते हुए मांझी ने कहा कि वो राजनीति नहीं बल्कि नौकरी कर रहे हैं.
मांझी ने कहा कि यह सरकार जिस तरह से काम कर रही है वैसे में इसका वापस जाना तय है. मांझी ने कहा कि देश के किसानों और दबे कुचले लोगों की लड़ाई महागठबंधन लड़ेगा. उन्होंने कहा कि किसान पाटीदार आंदोलन के साथ मेरी पार्टी हम खड़ी है. मैं हार्दिक पटेल को बिहार आने का न्योता दे रहा हूं. अब बिहार में भी किसानों के मुद्दे पर आंदोलन होगा.जीतन राम मांझी ने कहा कि दिल्ली से लेकर बिहार तक इसबार सरकार बदल जायेगी. मोदी सरकार ने किसान, छात्र सबको ठगा है .