जीतन राम मांझी नाराज हैं केन्द्र सरकार से, बोले- दिल में है ये कसक, अब तो हद हो गयी

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के सुप्रीमो जीतन राम मांझी केन्द्र सरकार के रवैये से नाराज दिख रहे हैं। मांझी के दिल में कसक है कि उनकी पार्टी की तरफ से बार-बार माउंटेनमैन दशरथ मांझी के लिए भारत रत्न की मांग किए जाने के बावजूद भी उनकी मांगों पर कोई ध्यान नहीं दिया गया । मांझी ने कहा कि अब तो हद हो गयी बिहार सरकार के मंत्री और पार्टी के नेता डॉ. संतोष सुमन मांझी ने पीएम मोदी से मिलकर उनके समक्ष ये मांग रखी लेकिन आश्वासन के बावजूद इस पर अमल नहीं हो सका।

माउंटेन मैन दशरथ मांझी की पुण्यतिथि के मौके पर जीतन राम मांझी की ये कसक सामने आयी। इस मौके पर गया जिले में दशरथ मांझी विचार मंच के द्वारा शहर के आजाद पार्क से श्रद्धांजलि रैली निकाली गई। यह रैली शहर के आजाद पार्क से निकलकर खिजरसराय होते हुए गैहलोर घाटी तक गई। रैली की शुरुआत सर्वप्रथम दशरथ मांझी के चित्र पर पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने माल्यार्पण कर किया।

उसके बाद सैकड़ों मोटरसाइकिल के साथ रैली निकालकर गैहलोर घाटी दशरथ मांझी के समाधि स्थल तक गई। इस मौके पर बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि, आज दशरथ बाबा की पुण्यतिथि के मौके पर हम लोग शामिल हुए हैं। जब हम मुख्यमंत्री थे तो हमने ही बाबा दशरथ के नाम पर महोत्सव मनाने की घोषणा की थी, जिसके बाद दशरथ महोत्सव मनाया जाता है। आज के दिन हम लोग बाबा दशरथ को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके मार्गों पर चलने का संकल्प लिए है।

Share This Article