जीतन राम मांझी ने कन्हैया को बताया राइजिंग स्टार, ब्राह्मणों में छुआछूत कूट-कूटकर भरा

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : बेगूसराय में पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने नीति आयोग द्वारा जारी रिपोर्ट पर सवाल उठाया है । जीतन राम मांझी ने कहा कि बिहार को नीचा दिखाने के लिए इस तरह का रिपोर्ट नीति आयोग द्वारा जारी किया गया है। बिहार में स्वास्थ्य व्यवस्था बहुत सुधरी है ऐसे में नीति आयोग ने किस नजरिए से इसे देखा है उस पर प्रश्न उठता है। जीतन राम मांझी निजी दौरे पर बेगूसराय पहुंचे हैं जहां परिसदन में पत्रकारों से बात करते हुए मांझी ने कहा कि कन्हैया कुमार कांग्रेस में शामिल हुए हैं यह उनका निजी मामला है लेकिन वही कन्हैया कुमार के प्रशंसक रहे हैं और कन्हैया राइजिंग स्टार है।

इसके साथ ही मांझी ने कहा कि हिंदू धर्म में लगातार गिरावट हुई है सनातन धर्म में ऊंच-नीच छुआ-छूत का कोई जगह नहीं था,  लेकिन ब्राह्मण बाद में यह कूट-कूट कर भरा हुआ है. हिंदू धर्म को लचीला बनाना होगा. जहां सब का सम्मान और सबकी सहभागिता हो तभी हिंदू धर्म आगे बढ़ेगा। बता दें मांझी का बयान अक्सर उन्हें सुर्ख़ियों में ला देता है.

अब छुआ-छूत वाले बयान के साथ कन्हैया को राइजिंग स्टार बता फिर एक बार सुर्ख़ियों में आने वाले हैं. गौरतलब है कि कन्हैया भाजपा के सबसे बड़े विरोधी हैं. वहीं भाजपा भी कन्हैया को बिल्कुल पसंद नहीं करती है. ऐसे में NDA में शामिल पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मांझी का कन्हैया की तारीफ जरुर चुभेगी.

बेगूसराय से सुमित कुमार की रिपोर्ट

Share This Article