जीतनराम मांझी और चिराग पासवान ने लालू प्रसाद के जल्द स्वस्थ होने की कामना की

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की तबीयत गुरुवार देर शाम अचानक बिगड़ गई थी. बताया जा रहा है कि उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही है. रिम्स के पेइंग वार्ड में भर्ती लालू प्रसाद को लेकर अस्‍पताल के निदेशक ने बताया कि उनकी तबीयत स्थिर है और दिल्ली एम्स के विशेषज्ञ डॉक्टरों से भी जांच टीम लगातार संपर्क में है. इस बीच उनके सेहत की जानकारी जैसे ही मिसा भारती को मिली वो रिम्स उनसे मिलने पहुंच गई. जबकि तेजस्वी यादव, पत्नी व पूर्व सीएम राबड़ी देवी भी रांची पहुंच रही हैं.

वहीं जीतनराम मांझी और चिराग पासवान ने भी उनकी सेहत को लेकर चिंता व्यक्त की है और जल्द स्वस्थ होने की कामना की. जीतनराम मांझी ने ट्वीट कर कहा कि लालू प्रसाद यादव की बीमारी बढ़ जाने की खबरों से चिंतिंत हूँ। ईश्वर उन्हें जल्द स्वास्थ्य करें यही कामना है।

वहीं चिराग पासवान ने भी ट्वीट कर कहा कि अभिभावक आदरणीय लालू प्रसाद यादव जी की तबीयत ख़राब होने की जानकरी प्राप्त हो रही है। ईश्वर से प्रार्थना है की उनकी सेहत जल्द ठीक हो जाए।

बता दें लालू प्रसाद यादव डायबिटीज, ब्लड प्रेशर, हृदय रोग, किडनी की बीमारी, किडनी में स्टोन, तनाव, थैलीसीमिया, प्रोस्टेट का बढ़ना,  यूरिक एसिड का बढ़ना, ब्रेन से संबंधित बीमारी, कमजोर इम्यूनिटी, दाहिने कंधे की हड्डी में दिक्कत, पैर की हड्डी की समस्या, आंख में तकलीफ, POST AVR 2014 (ह्रदय से संबंधित बीमारी) जैसी समस्याओं से ग्रसित हैं. उनका इलाज कर रहे चिकित्सकों के अनुसार, इन सभी बीमारियों में लालू यादव सबसे ज्यादा किडनी की बीमारी से परेशान हैं. उनकी किडनी की फोर्थ स्टेज पर है.

Share This Article