जिला परिषद अध्यक्ष-डीडीसी विवाद : अध्यक्ष का आज राजभवन मार्च.
सिटी पोस्ट लाइव : पटना जिला परिषद के अध्यक्ष अंजू देवी और मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी के बीच का झगडा अब राज भवन पहुँच गया है. आज मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पटना जिला परिषद के अध्यक्ष अंजू देवी राजभवन मार्च करेंगी. पटना जिला परिषद के अध्यक्ष अंजू देवी जिला परिषद की बैठक नहीं बुलाने के आरोपी मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी की बर्खास्तगी की मांग से संबंधित ज्ञापन राज्यपाल को सौपेगीं.
मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी पर आरोप है कि मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी बैठक बुलाने के लिए पत्र जारी नहीं कर रहे हैं और अध्यक्ष को प्राप्त संवैधानिक अधिकारों का हनन कर रहे हैं. गौरतलब है कि इसके पहले भी उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके पटना केडीडीसी सह जिला परिषद के मुख्य कार्यपालक अधिकारी पर कई गंभीर आरोप लगाए थे. जिला परिषद अध्यक्ष और कार्यपालक पदाधिकारी के बीच लड़ाई की वजह से जिला परिषद की गतिविधि पड़ी हुई है. जिला परिषद अध्यक्ष राजभवन मार्च कर राज्यपाल से कार्रवाई की गुहार लगाएंगी.