बांग्लादेश से रेमडेसिविर इंजेक्शन खरीदेगा झारखंड, केंद्र से मांगी अनुमति

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव, रांची: झारखंड सरकार ने बांग्लादेश से रेमडेसिविर इंजेक्शन खरीदने का निर्णय लिया है और इसके लिए केंद्र सरकार से अनुमति मांगी गयी है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बताया कि राज्य में इमरजेंसी यूज के लिए लगभग 50 हजार रेमडेसिविर इंजेक्शन की डोज बांग्लादेश की फार्मा कंपनियों से खरीदने की तैयारी की जा रही है। मुख्यमंत्री ने इस मामले में केंद्रीय उर्वरत और रसायन मंत्री डीवी सदानंद गौड़ा को पत्र भी लिखा है।

रविवार की देर शाम अपने ट्विटर अकाउंट में पत्र साझा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए रेमडेसिविर की जरूरत बड़े पैमाने पर महसूस की जा रही है। उन्होंने लिखा कि बांग्लादेश की कुछ फार्मा कंपनी से बात की है और वहां से आपातकालीन इस्तेमाल के लिए 50 हजार वायल खरीदना चाहते हैं, जिसकी अनुमति के लिए केंद्र सरकार को पत्र लिखा गया है।

Share This Article