झारखंड: रांची के हिन्दपीढ़ी इलाके से तीन नये कोरोना संक्रमित मरीज मिलें

City Post Live

झारखंड: रांची के हिन्दपीढ़ी इलाके से तीन नये कोरोना संक्रमित मरीज मिलें

सिटी पोस्ट लाइव, रांची: झारखंड की राजधानी रांची के हिन्दपीढ़ी इलाके से आज तीन कोरोना संक्रमित मरीज मिले है।  इसके साथ ही राज्य में कोरोना ंसक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 110 हो गयी है। कोरोना पॉजिटिव मरीजों को रिम्स के कोविड-19 अस्पताल में भर्त्ती कराने की तैयारी चल रही है। रिम्स में आज 142 सैंपल की जांच की गयी, जिसमें 139 निगेटिव और तीन पॉजिटिव पाये गये। प्राप्त जानकारी के अनुसार हिन्दपीढ़ी के बड़ी मस्जिद के पास रहने वाली 24वर्षीय वर्षीय गर्भवती महिला कोरोना पॉजिटिव पायी गयी है। वहीं इसी क्षेत्र में स्थित एक अपार्टमेंट के पास रहने वाली दूसरी महिला भी कोरोना पॉजिटिव पायी गयी है। कंटेनमेंट एरिया में कई लोगों के कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद महिला को रिम्स के आइसोलेशन वार्ड में रखा गया था और सैंपल जांच के बाद पॉजिटिव पाये जाने के बाद उसे कोविड-19 अस्पताल में भर्त्ती करा दिया गया है। इसी क्षेत्र से कोरोना ंसक्रमित तीसरे मरीज के भी मिलने की खबर है।  आज जिन तीन कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले है,उसमें दो हिन्दपीढ़ी क्षेत्र के रहने वाले है और तीसरा मरीज पूर्व से ही आईसोलेशन वार्ड में भर्त्ती था।

राज्य में 110 कोरोना संक्रमित मरीजों में सबसे अधिक 81 कोरोना संक्रमित सिर्फ रांची जिले से ही मिले है, इनमें से 60 सिर्फ रांची के हिन्दपीढ़ी क्षेत्र से ही मिले हैं, जबकि बोकारो जिले में 10 संक्रमित में चार स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हो चुके है और एक की मौत हो चुकी है, जबकि पांच का इलाज जारी है। हजारीबाग में भी तीन कोरोना संक्रमित में दो स्वस्थ्य हो चुके है। धनबाद जिले के दोनों कोरोना संक्रमित स्वस्थ्य हो चुके है।, गिरिडीह में एक, सिमडेगा में 2, कोडरमा में 1, देवघर में 2, गढ़वा में 3, पलामू में 3 और जामताड़ा में कोरोना संक्रमित एक मरीज सामने आये है। स्वास्थ्य बुलेटिव के अनुसार राज्य में अब 85 सक्रिय कोरोना पॉजिटिव मरीज है, वहीं 19 स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हो चुके है, जबकि दो कोरोना संक्रमित की मौत हो गयी और एक कोरोना संक्रमित की रिपोर्ट निगेटिव आने के बावजूद गंभीर बीमारी के कारण उनकी मौत हो गयी थी।

Share This Article