झारखंड विधानसभा: स्क्रूटनी में 51 नामांकन पत्र कैंसिल, अब 230 प्रत्याशी

City Post Live

झारखंड विधानसभा: स्क्रूटनी में 51 नामांकन पत्र कैंसिल, अब 230 प्रत्याशी  

सिटी पोस्ट लाइव, रांची: झारखंड विधानसभा चौथे चरण के चुनाव के लिए आज नामांकन पत्रों की जांच की गई। इसमें 51 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र कैंसिल कर दिए गए। इसके अंतर्गत मधुपुर सीट के लिए 3,  देवघर सीट के लिए 0, बगोदर सीट के लिए 1 जमुआ सीट के लिए 1, गांडेय सीट के लिए 4, गिरिडीह सीट के लिए 7, डुमरी सीट के लिए 1, बोकारो सीट के लिए17, चंदनक्यारी सीट के लिए 2, सिंदरी सीट के लिए 0, निरसा सीट के लिए 4, धनबाद सीट के लिए 2, झऱयि सीट के लिए 2, टुंडी सीट के लिए 5 औऱ बाघमारा सीट के लिए , 2 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र कैंसिल हुए हैं। इस तरह स्क्रूटनी के उपरांत 230 चुनाव मैदान में हैं. नामांकन पत्र वापस लेने की अंतिम तिथि 2 दिसंबर है, जबकि 16 दिसंबर को मतदान होगा।

’विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में 15 सीटों के लिए नामांकन की स्थिति’

विस क्षेत्र कुल नामांकन स्क्रूटनी में कैंसिल  पत्र स्क्रूटनी के बाद उम्मीदवार
13-मधुपुर 16 3 13
15-देवघर (एससी) 12 0 12
29-बगोदर 14 1 13
30-जमुआ (एससी) 15 1 14
31-गांडेय 18 4 14
32-गिरिडीह 19 7 12
33-डुमरी 16 1 15
36-बोकारो 43 17 26
37-चंदनक्यारी (एससी) 19 2 17
38-सिंदरी 17 0 17
39-निरसा 12 4 8
40-धनबाद 24 2 22
31-झरिया 20 2 18
42-टुंडी 18 5 13
43-बाघमारा 18 2 16
कुल 281 51 230

Share This Article