जेसिका हत्याकांड: सबरीना ने अपनी बहन के हत्यारे को किया माफ़

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव :20 साल पुराना जेसिका लाल मर्डर केस में दोषी मनु शर्मा को सबरीना लाल ने माफ़ कर दिया है| सबरीना ने यह बात जनकल्याण अधिकारी को लिखी गई चिट्ठी में कही है| सबरीना ने जनकल्याण अधिकारी को चिट्ठी में लिखा, “मुझे बताया गया है कि जेल के अंदर वह काफी चैरिटी के काम कर रहा है| साथी कैदियों की भी मदद करता है|मुझे लगता है कि यह सुधरने के संकेत हैं| यह सच है कि उसने अपनी जिंदगी के 15 साल जेल की सलाखों के पीछे ही बिताए हैं| मैं यह बताना चाहूंगी कि मुझे उनकी रिहाई से कोई परेशानी नहीं है|”मशहूर मॉडल जेसिका लाल की 29 अप्रैल, 1999 की रात दिल्ली के टैमरिंड कोर्ट रेस्टोरेंट में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी| उसका हत्यारा और कोई नहीं मनु शर्मा था, जो कि हरियाणा के कद्दावर कांग्रेसी नेता विनोद शर्मा का बेटा है| 2011 में जेसिका लाल मर्डर केस से प्रभावित होकर फिल्म ‘नो वन किल्ड जेसिका’ बनाई गई थी जिसमे आम आदमी और मीडिया की ताकत को दर्शाया गया था|

Share This Article