सिटी पोस्ट लाइवः बिहार कांग्रेस के प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल इन दिनों पटना में हैं और इस वजह से कांग्रेस और महागठबंधन के अंदरखाने हलचल तेज है। कांग्रेस में ताबड़तोड़ बैठकें चल रही है और शक्ति सिंह गोहिल सहयोगी दलों को मनाने में भी जुटे हैं। गोहिल सहित कांग्रेस के कई बड़े नेताओं के साथ तेजस्वी यादव की मीटिंग हुई है। गोहिल को तेजस्वी ने डिनर पर बुलाया था जिसके बाद कांग्रेस ने दावा किया है कि अच्छी मुलाकात हुई है और महागठबंधन में सबकुछ ठीक है।
दूसरी तरफ आज शक्ति सिंह गोहिल को पूर्व सीएम और हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने भी बुलाया है। आज सदाकत आश्रम में आयोजित प्रेस काॅन्फ्रेंस के बाद पत्रकारों के सवालों के जवाब देते हुए शक्ति सिंह गोहिल ने कहा कि सही वक्त पर सही बात होगी। महागठबंधन में कोई झगड़ा नहीं है।
उन्होंने कहा कि मैं शाम को मांझी जी से मिल रहा हूं, उन्होंने खुद मुझे चाय पर बुलाया है। आप एनडीए की चिंता कीजिए।चिराग पासवान पिछड़ों की राजनीति करते हैं और जिसके साथ बैठें हैं वे चुप हैं। सुप्रीम कोर्ट ने कह दिया कि रिजर्वेशन मौलिक अधिकार नहीं है तो चिराग पासवान क्यों चुप हैं। उनकी राजनीति खत्म करने पर एनडीए तुली है।