कोरोना के संक्रमण के बीच आज से जेईई मेंस की परीक्षा शुरू

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : जेईई मेंस की परीक्षा आज से शुरू हो गई है. इसको लेकर बिहार में 43 केंद्र बनाए गए हैं. बिहार के इन सभी 43 केंद्रों पर आगामी 6 सितंबर तक परीक्षा होगी. जेईई मेंस की परीक्षा दो पारियों में आयोजित होगी पटना में इस परीक्षा को लेकर 20 सेंटर्स बनाए गए हैं जहां सुबह 9:30 से 12:30 और दोपहर 2:30 से 5:00 तक परीक्षा का आयोजन होगा. परीक्षा को लेकर लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए विशेष दिशा निर्देश जारी किए गए हैं. सभी अभ्यर्थियों को इन गाइडलाइंस का पालन करना होगा.

जानकारी के मुताबिक सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए एक कमरे में 12 अभ्यर्थियों के ही बैठने की व्यवस्था की गई है. बिहार में कुल 61583 परीक्षार्थी जेईई मेंस परीक्षा में शामिल हो रहे हैं. जेईई मुख्‍य परीक्षा का आयोजन देश के इंजीनियरिंग कॉलेजों में दाखिले के लिये आयोजित की जाती है. मेडिकल कॉलेजों में दाखिले के लिये आयोजित होने वाली योग्‍यता परीक्षा NEET 2020 का आयोजन 13 सितंबर से होगा.

Share This Article