सिटीपोस्टलाईव: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सोमवार को जेईई मेन पेपर वन का रिजल्ट वेबसाइट पर अपलोड करेगा. पेपर वन में प्राप्त अंक के आधार पर ऑल इंडिया रैंक जारी होगी और इसी के आधार पर 2,24,000 अभ्यर्थी एडवांस की परीक्षा में शामिल होंगे. सीबीएसई की वरीय जनसंपर्क पदाधिकारी रमा शर्मा ने बताया कि परीक्षा में शामिल होने के लिए 10,43,739 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था जिसमे तीन ट्रांसजेंडर शामिल थे. जेईई एडवांस में इस साल ओपेन कैटेगरी से 1,13,120, ओबीसी से 60,480, एससी से 33,600 तथा एसटी से 16,800 अभ्यर्थी शामिल किए जाएंगे.
जेईई एडवांस में शामिल होने के लिए मेन के कटऑफ में शामिल अभ्यर्थी दो मई से वेबसाइट के जरिये सात तक आवेदन कर सकते हैं और आठ मई तक शुल्क जमा कर सकते हैं. प्रवेश पत्र 14 मई को वेबसाइट पर अपलोड कर दिए जाएंगे और एडवांस की परीक्षा 20 मई को ऑनलाइन आयोजित की जाएगी. रिजल्ट 10 जून को जारी किया जाएगा.