26 जुलाई को NEET, 18-23 जुलाई को होगी JEE की परीक्षा, तैयारी में जुटे छात्र
सिटी पोस्ट लाइव : कोरोना संकट के कारण पुरे देश में पठन-पाठन ठप्प है.स्कूल कॉलेज बंद हैं. कहने के लिए तो ऑनलाइन पढ़ाई हो रही है लेकिन छात्रों का कहना है कि इससे स्कूल में होने वाली पढ़ाई की भरपाई असंभव है.कोरोना की वजह से कई परीक्षाओं के रिजल्ट भी अधर में लटके हुए हैं. यूपीएससी जैसी परीक्षाएं भी स्थगित हो गई हैं. लेकिन इस बीच एक अच्छी खबर ये आ रही है कि अब National Eligibility Cum Entrance Test (NEET) की परीक्षा 26 जुलाई को होगी. Joint Entrance Examination (JEE) Mains की परीक्षा 18 जुलाई से 23 जुलाई के बीच होगी और JEE Advance की परीक्षा अब अगस्त में होगी.
यह ऐलान मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने मंगलवार को किया. गौरतलब है कि हर साल लाखों स्टूडेंट्स मेडिकल और इंजीनियरिंग के यूजी कोर्सेज में एडमिशन के लिए नीट और जेईई मेन जैसी परीक्षाओं में शामिल होते हैं. इस साल भी ऐसे लाखों स्टूडेंट्स को इन परीक्षाओं का इंतजार कर रहे है. अब नई तारीखें घोषित होने के बाद वो इनकी तैयारियां कर सकेंगे.