कल नीतीश ने कहा जेडीयू ट्वीट वाली पार्टी नहीं है और दिल्ली चुनाव में ट्वीटर है जेडीयू का हथियार
हिंदी इंडियाः कल जब सीएम आवास पर जेडीयू की अहम बैठक खत्म हुई तो सीएम नीतीश कुमार ने ‘प्रशांत किशोर पर अपना हमला शुरू किया। नीतीश ने कहा कि कोई ट्वीट कर रहा है तो करता रहे हमें इससे कोई मतलब नहीं है। जेडीयू इटेलेक्चुयल की पार्टी नहीं है, जेडीयू ट्वीट वाली पार्टी नहीं है। लेकिन जिस ट्वीट से नीतीश कुमार को इतनी चिढ़ है उसी ट्वीट के सहारे उनकी पार्टी दिल्ली का चुनाव लड़ रही है। दिल्ली चुनाव में जेडीयू के चुनाव प्रभारी संजय झा ने ट्वीटर को चुनावी हथियार बनाया है। एक नहीं संजय झा ने दर्जनभर से ज्यादा ट्वीट किये हैं और सीएम अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है।
जनता की है लगी कतार,
पानी पर मचा हाहाकार!
ये 21 वीं सदी के संगम विहार की तस्वीर है। टैंकर से ये पानी के पाइप नहीं, लोगों के प्रजातांत्रिक अधिकार को डंसने वाले साँप हैं।
दिल्ली की अवाम इस बार इनसे बांधकर @AamAadmiParty सरकार का बिस्तर गोल करेगी।@Jduonline #DelhiElections2020 pic.twitter.com/gWMl13CkzQ
— Sanjay Kumar Jha (@SanjayJhaBihar) January 29, 2020
अपने ताजा ट्वीट में सजय झा ने दिल्ली के संगम बिहार की एक पानी के टैंकर वाली तस्वीर पोस्ट की है और लिखा है-‘जनता की लगी कतार, पानी पर मचा हाहाकार। ये 21वीं सदी के संगम विहार की तस्वीर है। टैंकर से पानी के पाइप नहीं, लोगों के प्रजातांत्रिक अधिकार को डंसने वाले सांप हैं। दिल्ली की आवाम इस बार इनसे बांधकर आम आदमी पार्टी सरकार का बिस्तर गोल करेगी। अपने दूसरे ट्वीट मंें संजय झा ने दिल्ली की स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवाल उठाये हैं। संजय झा ने दर्जनभर से ज्यादा ट्वीट किये हैं। सवाल है कि नीतीश कुमार को अगर ट्वीट से इतनी चिढ़ है तो उनकी पार्टी ने दिल्ली के चुनाव में ट्वीट को चुनावी हथियार क्यों बना लिया है?