शरद यादव पर जेडीयू का तंज-‘क्या से क्या हो गये, अब तेजस्वी जिंदाबाद बोलना पड़ेगा’
सिटी पोस्ट लाइवः लालू यादव को एक बार फिर राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर खुशी का इजहार करना शरद यादव के लिए भारी पड़ गया है। जेडीयू प्रवक्ता निखिल मंडल ने उन पर तंज कसा है। जेडीयू प्रवक्ता निखिल मंडल ने शरद यादव पर निशाना साधते हुए लिखा कि-‘ आप भले हीं खुश हों की अध्यक्ष लालू जी बने पर सच्चाई ये है कि आपको तेजस्वी यादव जिंदाबाद हीं बोलना पड़ेगा। वैसे आपको देखकर दुःख होता है क्या थे और क्या हो गये। आपका हाल तो मांझी जी कुशवाहा जी और सहनी जी से भी बेकार है, सबका अपना पार्टी है आपसे तो तेजस्वी ने आपकी पार्टी भी छिन लिया!!
आप भले ही खुश हो की अध्यक्ष लालूजी ही बने पर सच्चाई ये है की आपको तेजस्वी यादव जिंदाबाद ही बोलना पड़ेगा।
वैसे आपको देख दुःख होता है क्या थे और क्या हो गए।
आपका हाल तो मांझी जी,कुशवाहा जी और सहनी जी से भी बेकार है,सबका अपना पार्टी है आपसे तो तेजस्वी ने आपकी पार्टी भी छीन लिया..!! https://t.co/cIPGO9OAc0
— Nikhil Mandal (@nikhilmandalJDU) December 4, 2019
आपको बता दें कि लालू के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर शरद यादव ने ट्वीट किया था। उन्होंने लिखा कि-‘बेहद खुशी है कि लालू प्रसाद यादव जी फिर से आरजेडी के अध्यक्ष निर्विरोध चुने गये हैं। बहुत बधाई और शुभकामनाएं तथा सभी देश और बिहार के नेताओं और कार्यकर्ताओं को मुबारकबाद। इनके नेतृत्व में पार्टी का विस्तार होता रहे और देश ठीक दिशा में आगे बढ़े यही हमारी कामना है।’