जदयू के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व एमएलसी उपेंद्र प्रसाद ने हम की सदस्यता ग्रहण की

City Post Live - Desk

जदयू के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व एमएलसी उपेंद्र प्रसाद ने हम की सदस्यता ग्रहण की

सिटी पोस्ट लाइव : हम के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव वह बिहार विधान परिषद सदस्य डॉक्टर संतोष कुमार सुमन उर्फ संतोष मांझी की मौजूदगी में जदयू के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व एमएलसी उपेंद्र प्रसाद ने कि हम की सदस्यता ग्रहण की. हम पार्टी की सदस्यता ग्रहण करते समय पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता धीरेंद्र कुमार मुन्ना, राजेश पांडे, दिलीप यादव, अशद परवेज उर्फ कमांडर कमलेश सिंह, नरेंद्र सिंह, दीपक कुमार, रामविलास प्रसाद, अमरेंद्र त्रिपाठी, अजीत सिंह, हीरालाल प्रसाद, हरेंद्र सिंह आदि नेता मौजूद थे.

इसमें सबसे ख़ास बात ये है कि महागठबंधन में अभी तक सीट बंटवारा नहीं हुआ है, जबकि जीतन राम मांझी ने उपेन्द्र प्रसाद को औरंगाबाद से लोकसभा का टिकट ऑफर कर दिया है. जाहिर है कि महागठबंधन में  सीटों को लेकर मामला अबतक नहीं सुलझा है, लगातार घटक दल अपनी-अपनी मांगों पर अड़े हुए हैं. उस बीच जीतनराम मांझी द्वारा औरंगाबाद सीट देने का मतलब कुछ और ही बयान कर रहा है.

Share This Article