JDU की जनसुनवाई : मंत्री जी का फोन नहीं उठा रहे डीआईजी साहब, फरियाद रह गयी अधूरी

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में सरकारी अफसर बेलगाम हैं ये आरोप बार-बार विपक्ष नीतीश सरकार पर लगाते रहा है। इसकी बानगी भी अब देखने को मिली है। बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार का फोन बेगूसराय के डीआईजी ने नहीं उठाया। जिसके बाद सियासी गलियारों एक बार फिर अफसरशाही की चर्चा तेज हो गई है। दरअसल, जेडीयू कार्यालय में जनसुनवाई के दौरान ग्रामीण विकास विभाग मंत्री श्रवण कुमार के पास एक फरियादी हत्या के मामले में निष्पक्ष जांच की मांग लेकर आया था।

जानकारी के अनुसार इस मामले में मंत्री श्रवण कुमार के द्वारा करीब आधा दर्जन बार बेगूसराय के डीआइजी को फोन लगाया गया, लेकिन डीआइजी ने फोन नहीं उठाया। वहीं डीआइजी ने कॉलबैक भी नहीं किया। बता दें कि हत्या के इस मामले में फरियादी ने करीब 15 दिन पहले मंत्री श्रवण कुमार से मिलकर निष्पक्ष जांच की मांग की थी।

फरियादियों का कहना था कि हत्या के चार आरोपियों को स्थानीय डीएसपी ने अपनी जांच में क्लीन चिट दे दिया। इस जांच को एसपी ने भी सही ठहरा दिया। फरियादियों का कहना है कि उस हत्या में चार आरोपी भी शामिल थे।

बताया जा रहा है कि मंत्री श्रवण कुमार ने निष्पक्ष जांच के लिए उस समय भी बेगूसराय के डीआइजी को पत्र लिखा था। इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं होने पर फरियादी फिर से बुधवार को जनसुनवाई में पहुंचे थे।

बता दें कि आज जनता की समस्या सुनने के लिए बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार और जंयत राज जेडीयू कार्यालय में पहुंचे थे। इस दौरान दोनों ने लोगों की समस्या सुनी।

Share This Article