सिटी पोस्ट लाइवः चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव लंबे वक्त से रांची के रिम्स के पेइंग वार्ड में इलाजरत रहे हैं लेकिन कोरोना संकट को देखते हुए उन्हें रिम्स निदेशक के बंगले में शिफ्ट कर दिया गया है। लालू के इस बंगले पर बिहार की सियासत गरमा गयी है।
बिहार सरकार में मंत्री और जेडीयू नेता नीरज कुमार ने लालू और झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन पर हमला बोला है। नीरज ने कहा कि हेमंत सोरेन जी रिम्स में जो कैदी इलाजरत हैं उन्हें बंगले की सुविधा मिलेगी या नहीं। अपराध की श्रेणी में वो भी आते हैं, संक्रमण का खतरा उन्हें भी है तो उन्हें विशेष सुविधा मिलेगी या नहीं आपको स्पष्ट करना चाहिए।
नीरज ने कहा कि कैदी नंबर 3351 का नया पता रिम्स निदेशक का बंगला। नाम पट्टिका को ढक दिया। हेमंत सोरेन बंगले के बाहर लालू का नाम पट्टिका भी लगायें ताकि बंगला गवाही दें कि भ्रष्टाचार के पुरोधा यहां निवास करते हैं।