कल गांधी मैदान में JDU कार्यकर्ता सम्मेलन, जान लीजिए क्या होगा ट्रैफिक रुट में बदलाव.
सिटी पोस्ट लाइव : जनता दल युनाइटेड के एक मार्च को पटना के गांधी मैदान में आयोजित सम्मेलन में हजारों कार्यकर्ता शामिल होंगे. सम्मेलन में भाग लेने जाने वाले कार्यकर्ताओं के वाहनों पर पोस्टर व पार्टी का झंडा अनिवार्य रूप से लगा रहेगा. सम्मेलन स्थल पर पहुंचते समय प्रत्येक कार्यकर्ता के हाथ में जदयू का झंडा रहेगा. कार्यकर्ता सड़क व रेल मार्ग से शनिवार की शाम पटना के लिए प्रस्थान कर जायेगें.गांधी मैदान में आयोजित जनता दल यूनाइटेड कार्यकर्ता महासम्मेलन में भारी भीड़ उमड़ने की संभावना को देखते हुए पटना ट्रैफिक पुलिस ने उस दिन का विशेष ट्रैफिक प्लान तैयार किया है. सुबह छह बजे से कार्यक्रम की समाप्ति तक व यातायात सामान्य होने तक यातायात में विशेष बदलाव रहेगा.केवल एंबुलेंस, शववाहन, न्यायिक सेवा से जुड़े वाहन व पासधारक वाहनों को इस दौरान प्रतिबंधों से छूट मिलेगी.
भट्टाचार्या चौराहा से उत्तर गांधी मैदान की ओर रविवार को पासधारक व प्रशासनिक वाहनों को छोड़ अन्य वाहनों को जाने की इजाजत नहीं होगी. डाकबंगला चौराहा से जेपी गोलंबर तक का मार्ग मात्र पासधारक वाहनों व प्रशासनिक वाहनों के जाने व वापस लौटने के लिए सुरक्षित रहेगा. डाकबंगला से पूरब की ओर जाने वाले वाहनों को न्यू डाकबंगला, भट्टाचार्या मोड़ से राजेंंद्र पथ की ओर जाने दिया जायेगा. न्यू डाकबंगला से एसपी वर्मा रोड में वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा.
रामगुलाम चौक से पश्चिम, जेपी गोलंबर की ओर वाहनों का परिचालन प्रतिबंधित रहेगा.अशोक राजपथ में गोविंद मित्रा रोड मोड़ से पश्चिम कारगिल चौक की तरफ वाहनों के परिचालन पर रोक रहेगी. खजांची रोड से बारीपथ की ओर आवागमन होगा और गोविंद मित्रा रोड और मखनियां कुआं रोड से आवागमन चालू रहेगा.ठाकुरबाड़ी मोड़ से पश्चिम बाकरगंज व आइएमए हॉल से गांधी मैदान की ओर वाहन नहीं चलेंगे बुद्धमार्ग में कोतवाली टी से पुलिस लाइन तिराहा तक पूरब की ओर जाने वाले सभी मार्ग बंद रहेंगे. वाहनों को आयकर गोलंबर से पूरब डाकबंगला चौराहा की ओर नहीं जाने दिया जायेगा.
पूरब से अशोक राजपथ होकर पटना जंक्शन, गांधी मैदान जाने वाले वाहन अशोक राजपथ में गांधी चौक से भिखना पहाड़ी मोड़ होते हुए बारीपथ मछुआ टोली से दिनकर गोलंबर, नाला रोड, अप्सरा गोलंबर, सीडीए बिल्डिंग से पटना जंक्शन जा सकती है.पूरब से अशोक राजपथ होकर पटना हवाई अड्डा, आइजीआइएमएस, दानापुर स्टेशन जाने वाले वाहन अशोक राजपथ में गांधी चौक-भिखना पहाड़ी मोड़, बारीपथ, मछुआटोली, दिनकर गोलंबर, नाला रोड, सीडीए बिल्डिंग, पटना जंक्शन, जीपीओ, आरब्लॉक, हाउसिंग रोड होते हुए अथवा नाला रोड ,भट्टाचार्या चौराहा, डाकबंगला चौराहा, बेली रोड होकर जा सकती है.
पश्चिम से दानापुर, सगुना मोड़, दीघा से अशोक राजपथ, गांधी मैदान पीएमसीएच की ओर जाने वाले वाहन दीघा आशियाना अथवा नहर रोड रुपसपुर होते हुए बेली रोड, कोतवाली टी तक आयेंगी एवं वहां से दाहिने बुद्धमार्ग, जंक्शन, डाकबंगला चौराहा अथवा सीडीए बिल्डिंग होते हुए गोविंद मित्रा रोड होकर जा सकते है.पश्चिम से दानापुर, सगुना मोड़, दीघा से जंक्शन, राजेंद्र नगर टर्मिनल, एनएमसीएच की ओर जाने वाले वाहन दीघा आशियाना के अलावा नहर रोड होते हुए बेली रोड से कोतवाली टी तक आयेंगे व वहां से पटना जंक्शन अथवा जीपीओ गोलंबर के ऊपर से पुरानी बाइपास होते हुए एनएमसीएच जा सकते हैं.