आरसीपी सिंह के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद जदयू महिला प्रकोष्ठ ने ढोल नगाड़े के साथ मनाया जश्न

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : रामचंद्र प्रसाद सिंह उर्फ आरपीसी सिंह के जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है इसी कड़ी में दरभंगा जदयू के महिला जिला अध्यक्ष सह जिला पार्षद उपाध्यक्ष ललिता झा के नेतृत्व में लहरियासराय टावर पर ढोल नगाड़े के साथ खूब आतिशबाजी की गई एक दूसरे को मिठाई खिलाते हुए नए राष्ट्रीय अध्यक्ष के समर्थन में नारेबाजी की गई ।

उत्साह जुलूस जिला परिषद कार्यालय से निकलकर शहर के विभिन्न चौक चौराहे होते हुए लहरियासराय टावर पहुंचा जहां जिला परिषद सदस्य और दरभंगा जदयू के सभी प्रखंड से आए हुए महिला अध्यक्ष ने जमकर आतिशबाजी करते हुए एक-दूसरे को मिठाई खिलाई इस अवसर पर जिला परिषद उपाध्यक्ष ललिता झा ने बिहार के मुख्यमंत्री एंव पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार के कार्यकाल की कार्यैं की सराहना करते हुए कहा कि रामचंद्र प्रसाद सिंह के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने से संगठन में और मजबूती आएगी ।

वहीं जिला परिषद उपाध्यक्ष ललिता देवी ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष रामचंद्र प्रसाद सिंह के बनने पर दरभंगा सहित पूरे प्रदेश में खुशी का माहौल है इसी कड़ी में आज हम लोग जश्न मना रहे हैं रामचंद्र प्रसाद सिंह के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने से देश में जदयू पहले से और अधिक मजबूत होगी इस अवसर पर जिला परिषद की अध्यक्ष गीता देवी सहित सभी प्रखंड के महिला अध्यक्ष मौजूद रहे ।

Share This Article