सिटी पोस्ट लाइव : आखिरकार नीतीश कुमार ने ये साफ़ कर दिया है कि उनकी पार्टी का अलग अस्तित्व हमेशा बना रहेगा.JDU का कभी RJD में विलय नहीं होगा.गौरतलब है कि जबसे नीतीश कुमार तेजस्वी यादव के साथ गये हैं तबसे सियासी गलियारे जेडीयू का आरजेडी में विलय को लेकर लगातार ख़बरें मीडिया में चल रही थीं.यहांतक कि JDU के अंदर बवाल शुरू हो गया था.उपेन्द्र कुशवाहा ने इसका सबसे पहले खुलकर विरोध किया.फिर क्या था नीतीश कुमार को खुद इस खबर का खंडन करना पड़ा.नीतीश कुमार ने गुरुवार को पटना में जेडीयू विधायक दल की बैठक में विलय को लेकर कायम संशय को साफ करते हुए कहा कि जेडीयू और आरजेडी अलग -अलग पार्टियां हैं. दोनों पार्टियों के विलय की कोई संभावना नहीं है.
जदयू विधायक दल की बैठक में शामिल JDU के विधायकों के अनुसार पिछले कुछ दिनों से मीडिया में ये खबर चल रही थी कि जदयू और राजद का विलय होने वाला है लेकिन पता नहीं कहां से ये बाते आईं.जेडीयू विधायकों ने कहा कि विलय की खबर अफवाह है.ये कभी भी नहीं होनेवाला है.दोनों पार्टियों का अलग-अलग अस्तित्व है और JDU किसी की मोहताज नहीं है. इसलिए हम किसी पार्टी में विलय नहीं करने जा रहे. JDU विधायक रिंकू सिंह ने बताया कि सीएम ने बैठक में इस बात पर जोर देकर कहा कि हमारा सात दलों का गठबंधन है .हम पूरी मजबूती से एक साथ खड़े रहेंगे. सूत्रों के अनुसार विधायकों की बैठक में मुख्यमंत्री ने ये भी निर्देश दिया की सातों दल के जो विधायक हैं या जिलाध्यक्ष हैं वो अपने ज़िला में निचले स्तर तक जाएं, प्रखंड स्तर तक जाएं और अपने कार्यकर्ताओ का मीटिंग करें.
नीतीश कुमार ने कहा कि सातों दल मीटिंग बुलाकर आपसी तालमेल बेहतर कर काम करें ताकि थोड़ा बहुत कुछ कमियां है उसे समय रहते दूर किया जा सके. नीतीश कुमार ने जदयू विधायकों से शराबबंदी को लेकर उनकी राय जानी तो तमाम विधायकों ने एक सुर में कहा कि शराबबंदी का फैसला सही फैसला है और इसे किसी भी कीमत पर खत्म नहीं किया जाए. इस पर नीतीश कुमार ने विधायकों से कहा कि वो सदन में बीजेपी विधायकों से भी पूछेंगे कि शराबबंदी पर उनकी क्या राय है, वो क्या चाहते हैं. उन्हें ये स्पष्ट तो करना ही होगा.