RJD के पोस्टर पर जदयू ने साधा निशाना, तेजस्वी-तेजप्रताप को बताया सुग्रीव और बाली

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव: बिहार की राजनीति आये दिन किसी ना किसी मुद्दे को लेकर गरमाई रहती है. आये दिन किसी ना किसी मुद्दे को लेकर नेताओं के बीच बयानबाजी जारी रहती है. इस बीच इन दिनों राजनीति में पोस्टर से जुड़ा मामला गहराते जा रहा है. दरअसल, राजद की तरफ से एक पोस्टर जरी किया गया था जिसमें नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव कि तस्वीर गायब थी. वहीं, अब इसे लेकर सत्ता पक्ष की पार्टी राजद पर हमलावर हो गयी है. दरअसल, जदयू के प्रवक्ता अजय आलोक ने राजद पर निशाना साधा है.

दरअसल, प्रवक्ता अजय आलोक ने तेजप्रताप यादव और तेजस्वी यादव की तुलना सुग्रीव और बाली से कर दी है. उन्होंने कहा कि, दोनों की जोड़ी अर्जुन-कृष्ण की जोड़ी नहीं बल्कि सुग्रीव और बाली है. बाली और सुग्रीव एक नहीं थे इसीलिए दोनों भाई में असमानता है. वहीं, दूसरी ओर जेडीयू के तरफ से भी एक तस्वीर लगाई गई है जिसमें आरसीपी सिंह को दिल्ली से पटना लौटने पर बधाई दिया गया है.

लेकिन, उस पोस्टर में जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह की तस्वीर नहीं है. उस पर जेडीयू के प्रवक्ता अजय आलोक ने कहा कि यह कोई इंडिविजुअल कार्यकर्ता हैं, जो ऐसी तस्वीर लगा दिए हैं. जेडीयू में 8000000 कार्यकर्ता हैं, कौन क्या तस्वीर लगाता है कोई नहीं जानता. बता दें कि, केन्द्रीय मंत्रिमंडल में शामिल होने के बाद आरसीपी सिंह 16 अगस्त को पहली बात पटना आने वाले हैं. उन्हीं के स्वागत में पोस्टर जारी किया गया, जिसमें ललन सिंह की फोटो गायब थी.

Share This Article