करारी हार के दर्द से कराह रहे तेजस्वी के जख्मों पर जेडीयू ने छिड़का नमक-‘ बेटा तुमसे ना हो पाएगा’

City Post Live - Desk

करारी हार के दर्द से कराह रहे तेजस्वी के जख्मों पर जेडीयू ने छिड़का नमक-‘ बेटा तुमसे ना हो पाएगा’

सिटी पोस्ट लाइव: लोकसभा चुनाव में आरजेडी अपना खाता भी नहीं खोल पाई, करारी हार के बाद तेजस्वी यादव अज्ञातवास पर हैं. यानी वे कहां है इसका ठीक-ठाक पता उनकी पार्टी के नेता भी नहीं बता पा रहे हैं. इन दिनों अपने राजनीतिक दुश्मनों पर उनका ट्यूटर हमला भी बंद है. दूसरी तरफ तेजस्वी के जख्मों पर अब जेडीयू ने नमक छिड़कना शुरू कर दिया है. जेडीयू ने आज उनका मजाक उड़ाया है और उन पर करारा तंज कसा है.

जेडीयू प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा है कि गैंग्स ऑफ़ वासेपुर में एक डायलॉग है ‘बेटा तुमसे ना हो पायेगा’ . लालू यादव आज तेजस्वी यादव को यही बोल रहे होंगे कि तेजस्वी तुमसे ना हो पायेगा. और लालू प्रसाद आखिर बोले भी क्यों न? कारण है कि जिस अंहकार के साथ तेजस्वी यादव ने चुनाव में अपनी अहमियत को साबित करने की कोशिश की, उससे उनकी पार्टी के नेता तो नाराज हैं ही उनके घरवाले भी कम दुखी नहीं हैं. लोकसभा चुनाव के दौरान तेजस्वी यादव ने अपने सामने किसी की चलने नहीं दी और परिणाम हुआ कि लोकसभा में आरजेडी का कोई नाम लेने वाला भी नहीं है.

संजय सिंह तेजस्वी से सवाल पूछते हुए कहा है कि तेजस्वी यादव जी , जिस घंमड के साथ आपने चुनाव की जिम्मेदारी ली थी उसी घमंड के साथ हार की जिम्मेदारी भी लीजिए. कहां गायब हो गए हैं ? अब आकर अपनी हार की समीक्षा भी कर लीजिए , शायद उससे ही आपको सुकून मिलेगा और हां थोड़ा ध्यान-योग-चिंतन कीजिये इससे थोड़ा आराम मिलेगा. संजय सिंह ने अपने बयान में लालू प्रसाद पर गंभीर भ्रष्टाचार में शामिल होने का आरोप लगाया और तेजस्वी यादव से पूछा कि उन्हें बताना चाहिए कि इतनी कम उम्र में ही वो करोड़ों के मालिक कैसे बन गए?

Share This Article