जेडीयू ने जगदानंद सिंह को भेजी सवालों की लिस्ट, कहा-‘हिम्मत कर तेजस्वी से पूछिए’
सिटी पोस्ट लाइवः नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव लाॅकडाउन में तकरीबन 50 दिन बिहार से बाहर थे। तेजस्वी को लेकर जेडीयू-बीजेपी आरजेडी पर आक्रामक थी और लगातार पूछ रही थी कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव कोरोना संकट में कहां हैं? अब जब तेजस्वी यादव की बिहार वापसी हो गयी है तो बिहार की राजनीति और गर्म है। जेडीयू प्रवक्ता निखिल मंडल ने अब आरजेडी प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के नाम खुला पत्र लिखा है। निखिल मंडल ने इस पत्र के साथ अपने ट्वीट में लिखा है कि-‘ आदरणीय जगदा बाबू तेजस्वी यादव जी को सवालों के जवाब देना चाहिए। आशा है हिम्मत करते हुए आप अपने विधायक तेजस्वी यादव से इन सारे सवालों का जवाब लेकर बिहार की जनता के बीच जल्द से जल्द सार्वजनिक करेंगे।’ अपने पत्र में जेडीयू प्रवक्ता ने लिखा है कि-‘ जगदा बाबू आप तो प्रदेश अध्यक्ष हैं। ये अलग बात है कि आपकी अपनी हीं पार्टी में कुछ चलती नहीं है। सभी हुक्म या तो रांची से आते हैं या फिर आपको आपके बेटे से भी कम उम्र और कम अनुभव वाले तेजस्वी यादव के इशारे पर चलना पड़ता है। आपका भी अपना तजुर्बा है। आपकी लंबी राजनीतिक पारी है। आपको प्रदेश अध्यक्ष होने के नाते हिम्मत करना चाहिए और तेजस्वी यादव जी से कुछ सवाल पूछना चाहिए जो बिहार की जनता जानना चाहती है।
तेजस्वी यादव को अपने क्षेत्र में गये कितने दिन हो गए और वह अपने विधानसभा क्षेत्र राघवपुर क्यों नहीं जाते? आखिर 55 दिनों से तेजस्वी दिल्ली में कहां थे और किस-किस से मिले? दिल्ली में वह इतने दिनों से किस जोन में थे? रेड जोन? आॅरेंज जोन या ग्रीन जोन? हर दिन, हर वक्त आॅनलाइन रहने वाले तेजस्वी यादव ने पटना वापस आने की जानकारी पहले क्यों नहीं दी? आखिर इतना गुपचुप तरीके से आने का कारण क्या रहा? पटना आने पर खुद की जांच कहां करवाई? साथ में कौन-कौन लोग आए? साथ में आए लोगांे ड्राइवर अंगरक्षक की जांच हुई या नहीं? तेजस्वी जी तो राहत के नाम पर राजनीति करने लगे हैं। पार्टी की तरफ से कार्यकर्ताओं को निर्देश मिला है कि जो भी बाहर से आ रहे हैं उनको पार्टी का सदस्य बनाया जाए, क्या यही है आप लोगों का प्रवासी बिहारियों के लिए दर्द?
जगदा बाबू आप प्रदेश अध्यक्ष हैं। अपने पार्टी के विधायक की हर जानकारी का होना, आपका अधिकार है। कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए आपके पार्टी के विधायक सह नेता प्रतिपक्ष जो एक जिम्मेदार पद पर भी हैं, उन्हें तमाम सवालों के जवाब देने चाहिए। आशा है हिम्मत करते हुए आप अपने विधायक तेजस्वी यादव से इन सारे सवालों का जवाब लेकर बिहार की जनता के बीच जल्द से जल्द सार्वजनिक करेंगे।’