जेडीयू ने कहा-‘एनडीए ने बीजेपी-संघ का एजेंडा है तीन तलाक, एनडीए में नहीं बनी आम सहमति’
सिटी पोस्ट लाइवः बीजेपी की सहयोगी जेडीयू तीन तलाक बिल का खुलकर मुखालफत करती रही है। बिल को लेकर दोनों दलों की राय अलग-अलग रही है और बिल को लेकर जब लोकसभा में बहस हुई तो जेडीयू ने वोटिंग का बहिष्कार किया था। आज जब इस बिल को राज्यसभा में पेश किया गया है तो जेडीयू के प्रधान महासचिव केसी त्यागी ने कहा है कि तीन तलाक बिल एनडीए का काॅमन एजेंडा नहीं है बल्कि यह बीजेपी संघ का एजेंडा है। जेडीयू के प्रधान महासचिव केसी त्यागी ने कहा कि मौजूदा स्वरूप में जेडीयू को तीन तलाक बिल स्वीकार नहीं है.
केसी त्यागी ने कहा कि ऐसे नाजुक मुद्दे पर आम सहमति बनाने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि एनडीए के कॉमन एजेंडा में यह मुद्दा नहीं रहा है. यह बीजेपी और जनसंघ का प्रोग्राम है. इसको लेकर एनडीए के भीतर कभी भी आम सहमति बनाने की कोशिश नहीं की गई. वहीं, जानकारी के अनुसार, कम से कम 4 केंद्रीय मंत्री और दो वरिष्ठ राज्यसभा सांसदों ने गठबंधन और विपक्षी दलों से तीन तलाक बिल पर बात की.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इस विधेयक पर मतदान के दौरान जनता दल यूनाइटेड, तेलगु देशम पार्टी, तेलंगाना राष्ट्र समिति और वाईएसआर कांग्रेस के सांसद अनुपस्थित रह सकते हैं. धारा 35। के मुद्दे पर त्यागी न कहा कि एनडीए में रहते हुए भी कई मुद्दे ऐसे हैं जिन पर हमारे अलग-अलग विचार हैं. जहां तक 35ए की बात है तो इस पर भी जेडीयू की राय बीजेपी से अलग है