सिटी पोस्ट लाइवः बिहार के पूर्व सीएम और हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी अपनी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ धरने पर बैठे हैं। पूर्व सीएम के धरना पर जेडीयू की प्रतिक्रिया भी आयी है। जेडीयू ने उन्हें धरना के बीच जनता के बीच जाने की नसीहत दी है। जेडीयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि ‘मांझी’ जी एक अनुभवी नेता हैं, संकट की घड़ी में धरना प्रदर्शन की बजाय अगर कोई नेता जनता के बीच जाए तो यह ज्यादा श्रेयस्कर होता।
लोग वेदना से कराह रहे हैं, लोग कठिनाईयों का सामना कर रहे हैं, मुश्किल वक्त है। राज्य सरकार ने श्रेष्ठ प्रबंधन किया है ऐसे समय में उनके जख्मों पर मरहम लगाने का वक्त है। दरअसल यह धरना कहीं न कहीं आंख दिखाने की कोशिश है तेजस्वी यादव को। राजद और महागठबंधन परिवार मे जो कुछ भी हो रहा है वो सब देख रहे हैं।
जेडीयू प्रवक्ता ने कहा कि एक तरफ राजद और दूसरी तरफ महागठबंधन के तमाम दल। आने वाले समय में यह कुनबा बिखरकर खत्म होने के कगार पर पहुंच चुका है। मुझे लगता है जो खुद मिटने की चाहत लेकर सियासत कर रहा है तो फिर किसी और को ज्यादा कोशिश करने की जरूरत नहीं है।