सिटी पोस्ट लाइव: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव आज कृषि बिल के विरोध में पटना के गांधी मैदान में प्रदर्शन किया है. इस किसान आंदोलन में राजद के बड़े नेताओं के साथ-साथ राजद के समर्थकों की भी जबरदस्त भीड़ जुटी. इस दौरान कांग्रेस और वाम दलों के नेता भी मौजूद रहे. इसी बीच जदयू के नेता ने सोशल मीडिया पर ट्वीट करते हुए तेजस्वी यादव के संस्कार और मंशा पर सवाल खड़े कर दिए हैं.
दरअसल, एक फोटो सामने आई है जिसमें गांधी मैदान में जुटे बारी भीड़ के बीच तेजस्वी यादव कुर्सी पर बैठे हुए नज़र आये तो वहीं उनके आस-पास कई नेता जमीन पर बैठे हुए दिखे. इन नेताओं में 74 वर्षीय राजद के वरिष्ठ नेता जगदानंद भी थे, जोकि जमीन पर बैठे हुए थे. इसी को लेकर जेडीयू के नीरज कुमार ने सवाल खड़े किये हैं. उन्होंने अपने ट्विटर पर लिखा कि,” तेजस्वी यादव बताएंगे कि पितातुल्य जगदा बाबू को अपने कदमों के नीचे बैठा कर उन्हें क्यों औकात बता रहे हैं. जगदाबाबू तो प्रतीक हैं, आपकी मंशा तो सामाजिक समूह के सीने को रौंदना है. जवाब दीजिए जंगलराज के युवराज आपकी मंशा पूरी हुई.”
आपको बता दें कि अपने आदोलन के दौरान तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री पर भी निशाना साधते हुए चुनौती भी दे दी. उन्होंने शपथ भी लिया. हालांकि तेजस्वी यादव को गांधी मैदान में आंदोलन करने की इजाजत नहीं मिली थी, फिर भी प्रदर्शन को गेट के पास ही जारी रखा गया. इस दौरान तेजस्वी यादव ने गांधी जी की मूर्ति को भी घेर लिया ताकि गांधी को मानने वाले लोग किसानों के समर्थन में गांधीजी के समक्ष संकल्प ना ले सकें.
Comments are closed.