सिटी पोस्ट लाइव : जेडीयू की ओर से बिहार के मुख्यमंत्री और पार्टी अध्यक्ष नीतीश कुमार ने खुद मोर्चा संभाल लिया है। सीएम आज जदयू दफ्तर पहुंचे और कई घंटों तक पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग की। यही नहीं मुख्यमंत्री ने 200 से ज्यादा पार्टी के नेताओं और पदाधिकारियों के साथ एक-एक कर बात की उनसे मुलाकात की।
सीएम नीतीश कुमार अपनी पार्टी के सैकड़ों नेताओं से वन टू वन मिले और उनकी राय जानी। जाहिर है चुनाव को लेकर सीएम नीतीश कुमार काफी एक्टिव हो गए हैं। हालांकि पार्टी पहले से चुनावी तैयारी में जुटी हुई थी और इससे पहले सीएम नीतीश कुमार ने जेडीयू दफ्तर में आयोजित एक वर्चुअल रैली को संबोधित किया था।
इधर पटना में कई जगहों पर जेडीयू की ओर से बैनर और पोस्टर लगाए गए हैं पार्टी ने चुनावी रणनीति के तहत पटना को बैनर और पोस्टरों से पाट दिया है। अब जब सीएम नीतीश कुमार ने खुद मोर्चा संभाल लिया है और पार्टी के नेता और कार्यकर्ताओं के साथ घंटों मीटिंग की है तो माना जा रहा है इस बैठक का असर आने वाले दिनों में देखा जा सकता है।