केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह के भव्य स्वागत की तैयारी में जुटी जदयू, की गयी बैठक

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव: जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व केन्द्रीय मंत्री आरसीपी सिंह पटना आने वाले हैं. वे केंद्र में मंत्री बनने के बाद पहली बार पटना आयेंगे. वहीं, उनके आगमन को लेकर पार्टी के सभी नेता व कार्यकर्ता उनके भव्य स्वागत की तयारी में जुटे हुए हैं. बात करें गया कि, तो गया जिले के 24 प्रखण्डों के पार्टी कार्यकर्ता जुटे हुए हैं. इस तैयारी को लेकर पूर्व विधायक अभय कुशवाहा के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं की एक बैठक आयोजित की गई.

इस बैठक में 24 प्रखंडों के प्रखंड अध्यक्ष, सचिव सहित सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए. इस मौके पर अभय कुशवाहा ने बताया कि 16 अगस्त को भारत सरकार के मंत्री आरसीपी सिंह के मंत्री बनने के बाद पहली बार पटना आगमन हो रहा है. इसके लिए सभी कार्यकर्ता ग्रांड वेलकम की तैयारी में लगे हुए है. इसी को लेकर गया जिला जदयू के बैठक हुई है. आगमन को 332 पंचायतों से पार्टी कार्यकर्ता शामिल होंगे.

बता दें कि, पटना में भी आरसीपी सिंह के भव्य स्वागत की तैयारियां की जा रही है. इसके लिए पिछले दिनों पटना की सड़कों पर पोस्टर भी लगाये गए थे. वहीं, इस पोस्टर में नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह और जदयू के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा की तस्वीर नहीं होने पर भारी बवाल भी हुआ था. लगातार इसे लेकर नेताओं के बीच बयानबाजी शुरू हो गयी थी.

गया से जितेन्द्र कुमार की रिपोर्ट

Share This Article