दूसरे दलों को लगने वाला है बड़ा झटका, चूड़ा दही भोज के बहाने जेडीयू ने की है सेंधमारी की तैयारी!

City Post Live - Desk

दूसरे दलों को लगने वाला है बड़ा झटका, चूड़ा दही भोज के बहाने जेडीयू ने की है सेंधमारी की तैयारी!

सिटी पोस्ट लाइवः हर साल की तरह इस साल भी जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह के घर पर चूड़ा दही भोज का आयोजन किया जा रहा है लेकिन चुनावी साल में भोज के बहाने दूसरे दलों में सेंधमारी की तैयारी है इसके संकेत खुद जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष ने हीं दिये है। हांलाकि अगर चूड़ा दही भोज के बहाने दूसरे दलों के नेता जेडीयू में एंट्री लेते हैं तो यह पहला वाक्या नहीं होगा क्योंकि इससे पहले चूड़ा दही भोज के बहाने हीं कांग्रेस छोड़कर अशोक चैधरी ने जेडीयू में एंट्री ली थी।

दरअसल वशिष्ठ नारायण सिंह ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि चूड़ा-दही का आयोजन मकर संक्रान्ति पर वो कई सालों से करते आए हैं और इस साल भी कर रहे हैं, लेकिन इस साल मौका चुनावी है सो आप लोगों को कई चेहरे ऐसे भी नजर आ सकते हैं जो दूसरी पार्टियों से संबंध रखते हैं. ऐसे लोगों के चेहरे आप लोगों को थोड़ा हैरान कर सकते हैं.उन्होंने ये भी कहा कि जेडीयू किसी दूसरी पार्टी के अंदर ताक-झांक नहीं करती है, लेकिन अगर कोई आता है तो हम देख समझ के फैसला करेंगे. वैसे भी राजनीति तो सम्भावनाओं का खेल है.जाहिर है चुनावी साल में जेडीयू अध्यक्ष का ये इशारा काफी कुछ कह जाता है.

अब उनके इस बयान के बाद लोगों की निगाहें जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष के 15 जनवरी को होने वाले दही-चूड़ा के भोज पर टिक गई हैं.दरअसल वशिष्ठ नारायण सिंह प्रदेश अध्यक्ष भी हैं इसलिए उनके इस बयान के बाद खास तौर पर विरोधी दलों में बेचैनी साफ नजर आने लगी है.दरअसल इसके पहले भी उनके दही-चूड़ा के आयोजन में दूसरे पार्टी के नेता आते रहे हैं जो बाद में जेडीयू के हिस्सा बन गए हैं

Share This Article