जदयू ने की 51 सीटों पर उम्मीदवारों की सूची तैयार, भाजपा को दिया अंतिम मौका

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर विकासशील इंसान पार्टी ने अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया. वहीं जदयू अब भी भाजपा को गठबंधन के लिए आखिरी मौका दे रही है. बिहार में NDA के ये दोनों दल उत्तर प्रदेश में अपना दम दिखाना चाहते हैं. जहां पहले VIP ने अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान कर अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी. वहीं जदयू  51 सीटों और उनके उम्मीदवारों की सूची तैयार कर ली है. उन्होंने भाजपा को शीघ्र गठबंधन पर निर्णय लेने को कहा है. वर्ना जदयू इस सूची को जारी कर देगा।

उत्तर प्रदेश चुनाव के लिए उम्मीदवारों की सूची को जदयू राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने स्वीकृत कर वहां के प्रदेश अध्यक्ष अनूप पटेल को अधिकृत कर दिया है। उन्होंने कहा है कि वे एक-दो दिनों के इंतजार के बाद इसे जारी कर सकते हैं।  यूपी चुनाव पर दिल्ली में बुधवार को ललन सिंह की अध्यक्षता में पार्टी की महत्वपूर्ण बैठक हुई, जिसमें केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह, पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव केसी त्यागी और यूपी प्रदेश अध्यक्ष अनूप पटेल उपस्थित थे। बैठक के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि आरसीपी सिंह ने बताया है कि यूपी चुनाव में भाजपा के साथ गठबंधन पर बातचीत जारी है। शीघ्र निर्णय हो जाएगा।  इस बैठक में निर्णय हुआ कि आरसीपी सिंह भाजपा से वार्ता कर शीघ्र समझौते पर निर्णय कराएं।

Share This Article