शेखपुरा पहुंचे जदयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा, कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव: जदयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा आज जमुई होते शेखपुरा पहुंचे. जहां, के चेवाड़ा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत तियाय और सिझोडी गांव में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. साथ ही चेवाड़ा चौक, शेखपुरा के चौक पर स्थापित डॉ. भीम राव अंबेडकर, सरदार बल्लभ भाई पटेल, कर्पूरी ठाकुर के आदमगत प्रतिमा के साथ-साथ कई चौक चौराहों पर लगी भारत के प्रसिद्ध लोगों के आदमगत प्रतिमा पर माल्यर्पण किया. साथ ही शेखपुरा के दल्लू चौक पर भी सरदार बल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया.

जिसके बाद वे मीडिया से मुखातिब हुए और उन्होंने कहा कि बिहार सरकार द्वारा धरातल पर लाया गया योजना का लाभ ग्रामीणों को किस तरह से मिल रहा है, उसी की जानकारी के लिए यह यात्रा का आयोजन किया गया है. साथ ही उपेन्द्र कुशवाहा ने थर्ड फ्रंट के सवाल पर कहा है कि पार्टी में इसकी कोई गुंजाइश नहीं है. पार्टी माननीय मुख्यमंत्री के नेतृत्व में बेहतर कार्य कर रही है और किसी भी प्रकार की अलग की कोई गुंजाइश नहीं है.

वहीं, उपेन्द्र कुशवाहा की रैली के दौरान कोरोना गाइडलाइन की खुलकर धज्जियां भी उड़ाई गयी है. हालांकि, उपेन्द्र कुशवाहा के बिहार यात्रा पर शेखपुरा लोजपा जिलाध्यक्ष इमाम गजाली ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि इस यात्रा में जो भीड़ इकट्ठा की गई है वो जिला परिषद या मुखिया प्रत्याशी को डरा धमका कर मंगाया गया भीड़ है. साथ ही इमाम गजाली ने उपेन्द्र कुशवाहा के सरकार के सत्ता में होने की बात कहकर भीड़ इकट्ठा करने का आरोप लगाया है.

शेखपुरा से धीरज सिन्हा की रिपोर्ट

Share This Article